Haryana

सिरसा-डबवाली रोड पर चतरगढ़पट्टी रेलवे फाटक के पास सीवर लाइन में ब्लास्ट, सड़क धंसी

सिरसा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा-डबवाली रोड पर चतरगढ़पट्टी रेलवे फाटक के पास सीवर लाइन में बलास्ट हो गया। बलास्ट से हाइवे धंस गया और सीवर का पानी सड़क पर भर गया। पानी भरने व सड़क धंसने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार डबवाली रोड पर जहां से रानियां की ओर रोड जा रही है, उसके पास सुबह अचानक तेज आवाज सुनाई दी।

स्थानीय दुकानदारों व झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने देखा कि बलास्ट सड़क के नीचे सीवर लाइन में हुआ था। सीवर लाइन फटने से हाइवे की सड़क काफी दूरी तक टूट गई। अचानक जमीन के नीचे से सीवर का पानी बाहर आने लगा। एक जगह पर गहरा गड्डा भी बन गया। पानी इतनी तेजी से बाहर आ रहा था कि पूरी सड़क पर बहता हुआ अरोड़वंश चौक व जनता भवन रोड तक चला गया। उधर सड़क धंसने से वाहन चालकों को परेशानी हुई।

हालांकि कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वाहनों को सावधानी पूर्वक वहां से गुजारा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां बलास्ट हुआ है, वहां गैस की पाइप लाइन भी गुजर रही है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि बलास्ट कहां हुआ और किस कारण से हुआ। जो भी हो, इस घटना से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि काफी दूर तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश का सीजन है। ऐसे में यदितेज बारिश होती है तो बारिश कापानी टूटी सड़क के अंदर चला जाएगा। मिट्टी के कटाव से सड़क को और अधिक नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे थे, ताकि जल्द से जल्द सीवर लाइन को रिपेयर किया जा सके।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top