Haryana

राेहतक: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया ऐलान, इस बार नहीं लड़ेगे विधानसभा चुनाव

27 rtk 1 रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर।

कांग्रेस से भी मांगा जबाव, पूर्व मंत्री बोले, जगह व समय तय कर पूर्व सीएम हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा, अपना भी ले आएं हिसाब

पूर्व मंत्री ने गिनवाए भाजपा शासन काल के दस वर्ष के विकास कार्य, कांग्रेस शासन काल में गुंडागर्दी को नहीं भूली प्रदेश की जनता

रोहतक, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लडेंग़े बल्कि संगठन में रह कर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति में रहे है और पार्टी जो संगठन के लिए जो जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसके दिन वह दिन रात एक कर देगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव न लडऩा उनका निजी फैसला है और न ही उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा। शनिवार को पूर्व मंत्री ग्रोवर अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा समय व दिन तय कर ले। अपना भी हिसाब ले आएं। आमने-सामने बैठकर जनता के बीच में हिसाब दिया जाएगा। उन्होंने मौजूदा विधायक बीबी बतरा पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस विधायक बताए कि उन्होंने शहर के लिए कौन से कार्य किए है, यहां तक कि शहर के लिए कोई प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रयास तक नहीं किए, खाली यह दिखाते है कि वह अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाएं है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतना विकास होने के बावजूद भी कांग्रेस नेता किस मुंह से हिसाब मांग रहे है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का भी क्रिया जिक्र

पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अरविंद के लिए दिन रात मेहनत की, जबकि अरविंद शर्मा ने उन पर व्यक्ति कई बार टिप्पणियां की थी, लेकिन उन्होंने पहले ही कहा था कि जो भी कमल का फूल लेकर आएगा ग्रोवर उसके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जिसे कमल का फूल देकर भेजेगी, उसके लिए दिनरात एक कर जीत दर्ज कराएंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top