Assam

पूसीरे ने ग्राहक इंटरफेस में सुधार के लिए कई कदम उठाए

NFR continues to take various steps

गुवाहाटी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने माल परिवहन में सुधार और बेहतर ग्राहक इंटरफेस प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसी ही एक पहल के रूप में जून के दौरान कुछ और स्टेशनों में आवक और जावक दोनों माल परिवहन की हैंडलिंग शुरू की गई, ताकि विभिन्न वर्गों के ग्राहकों द्वारा विभिन्न सामानों के आसान परिवहन की सुविधा मिल सके।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि ग्राहक इंटरफेस में सुधार और फ्रेट रेवेन्यू बढ़ाने के लिए, कटिहार मंडल के अधीन आदि स्टेशन को 03 जून से आवक कोयला यातायात की हैंडलिंग के लिए खोल दिया गया। रंगिया मंडल के अंतर्गत तातिबहार स्टेशन में 10 जून से जावक बांस यातायात की हैंडलिंग शुरू की गई।

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स (बीडीयू) की पहल के तहत रंगिया मंडल के अंतर्गत बिश्वनाथ चारआली स्टेशन से कटे बांसों की लोडिंग की गई। अलीपुरद्वार मंडल के अंतर्गत फालाकाटा स्टेशन से मक्का के 42 वैगन और बिन्नागुड़ी स्टेशन से स्टोन चिप्स के 21 वैगन बुक किए गए। इसके अलावा, तिनसुकिया मंडल द्वारा पहली बार असम के धेमाजी से मध्य प्रदेश के अमलाई तक बांस के 20 वैगन पहुंचाए गए। बीडीयू के निरंतर प्रयास के कारण, डिमापुर स्टेशन की पार्सल आय में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 16.69% की वृद्धि हुई है।

ग्राहक इंटरफेस में सुधार और नए टर्मिनलों के खुलने से मालगाड़ियों की लोडिंग और अनलोडिंग में वृद्धि होती है। इसके परिणाम स्वरूप आने वाले वर्षों में पूसीरे के राजस्व में काफी वृद्धि होगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय / दधिबल यादव

Most Popular

To Top