भागलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कई नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है। जिससे कांवरियों के बीच हर्ष एवं उल्लास का माहौल दिख रहा है। नई सुविधाओं में नमामि गंगे घाट पर निःशुल्क लॉकर की सुविधा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई गई है, कांवरिया गण स्नान से पूर्व लॉकर में रुपए पैसा, मोबाइल, एटीएम अन्य कीमती सामान रखकर निश्चिन्त होकर गंगा में स्नान कर बाबा पर जलाभिषेक करने का संकल्प के साथ गंगा जल लेकर आते हैं और पुनः लॉकर से सामान आदि लेकर आगे चल पड़ते हैं। नमामि गंगे घाट एवं सीढ़ी घाट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिससे गंगा स्नान शत प्रतिशत सुरक्षित हो गया है। कांवरियों के ठहरने के लिए के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा नमामि गंगे घाट पर 4000 आवासन क्षमता वाले जर्मन हैंगर का निर्माण किया गया है।
पर्यटन विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा भागलपुर के धांधी बेलारी में 200 आवासन क्षमता वाला टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के सौजन्य से 4000 आवासन क्षमता वाला टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों ओर विशेष व्हाइट पेंट कराया गया है ताकि धूप में भी कांवरियों को पक्की सड़क पर चलने में सुविधा रहे, उल्लेखनीय है कि धूप में सड़क गर्म हो जाने के कारण कांवरियों का पैर जलने लगता था। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भागलपुर के द्वारा नमामि गंगे घाट, धांधी बेलारी एवं कांवरिया पथ में स्वच्छ पे जल के लिए वाटर कूलर, वाटर एटीएम और जल टैंकर की व्यवस्था की गई है।
एसडीआरएफ टीम एवं प्रशिक्षित गोताखोरों द्वारा निरंतर दोनों घाटों की निगरानी मोटरबोट एवं नावों से की जा रही है। नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा इस वर्ष तीन पालियों में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लगातार सफाई के कार्य में लगे हुए हैं। जिससे सुलतानगंज सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ दिख रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स के माध्यम से मेला क्षेत्र में सभी नियंत्रण कक्षों दूरभाष संख्या एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आवश्यकता सामग्रियों की निर्धारित दर के साथ साथ महत्वपूर्ण जन कल्याणपुरी योजनाओं को जगह-जगह पर प्रदर्शित किया गया है। जिससे कांवरियों को इस साल सही दर पर सभी सामान मिल रहा है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी