हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग की कार्रवाई के बाद भी अवैध रूप से वाहनों का संचालन रूक नहीं रहा है। प्रवर्तन सचल दल गोवर्धनपुर द्वारा सुल्तानपुर, लक्सर, रायसी, खानपुर क्षेत्र में 30 वाहनों के चालान किये और 2 वाहन को ओवरलोडिंग सहित विभिन्न अभियोगों में कार्रवाई कर सीज किया है।
टीटीओ मुकेश भारती ने बताया कि कांवड मेले को देखते हुए दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बिना फिटनेस, ओवरलोडिंग व दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की गई है। 32 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनमें से 2 वाहन को सीज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह