Maharashtra

वर्षा के संकट से जूझ रहे पुणे के लोगों के लिए ठाणे मनपा ने बढ़ाया मदद का हाथ

Tmc help for the people of pune battling

मुंबई 27जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार भारी बारिश के संकट से जूझ रहे पुणे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार अब ठाणे मनपा ने मदद का हाथ बढ़ाया है।आज ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव के मार्गदर्शन में ठाणे नगर निगम की ठाणे आपदा टीम की एक टीम को आज सुबह पुणे भेजा गया। पुणे नगर निगम क्षेत्र में भारी बारिश. के पानी से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए आयुक्त सौरभ राव के निर्देश पर तत्काल ही 200 लोगो की टीम

ठाणे महानगर पालिका की ओर से पुणे भेजी गई है।इस टीम में 02 उप अभियंता (मैकेनिकल), 2 पर्यवेक्षक, 3 तकनीकी कर्मचारी, 4 जेटिंग वाहन, 4 ड्राइवर, 8 ऑपरेटर/सहायक, 177 सफाई कर्मचारी, 04 उप मुख्य स्वच्छता निरीक्षक शामिल हैं। 12 स्वच्छता निरीक्षक, 10 कांस्टेबल, सहित 07 ड्राइवर आदि शामिल हैं।भेजी गई सामग्री में

इसमें 80 झाड़ू, 80 ब्रश, 80 फावड़े, 80 कांटे/पंजे आदि भी शामिल हैं।

इसमें भारी बारिश के पीड़ितों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए मेडिकल किट, दवाओं का पर्याप्त स्टॉक, ओआरएस पैकेट, पानी और बिस्कुट आदि शामिल हैं। साथ ही नागरिकों को तत्काल उपचार प्रदान करने के लिए कार्डियक एम्बुलेंस, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता सोनावणे, 1 नर्स और 1 ड्राइवर शामिल हैं।

ठाणे मनपा के सूत्रों के अनुसार पुणे में वर्षा के कारण क्षेत्र में महामारी फैलने से रोकने के लिए फाइलेरिया टीम को एक परिवहन बस में भेजा गया है । इसमें 5 धुआं स्प्रे मशीनें, दो उपयोगिता वाहन 01 इनोवा वाहन और 10 स्प्रे पंप दवा स्टॉक के साथ शामिल हैं। इस टीम के साथ 2 स्वच्छता निरीक्षक, 04 ड्राइवर, 19 फाइलेरिया समेत कुल 257 अधिकारी पुणे के लिए रवाना हुए हैं. उक्त टीम उपायुक्त जीजी गोदेपुरे के नेतृत्व में रवाना की गयी है. इस अवसर पर उपायुक्त तुषार पवार, आपदा प्रबंधन अधिकारी वाई.एम. तडवी और अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top