भाजपा सरकार की ओबीएस, ईडब्ल्यूएस और अनुसूचितों के साथ कथनी व करनी का भेद उजागार
सर्टिफिकेट पुराने बताकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आरक्षण देने से कर रहा इंकार
सिरसा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछड़ों व अनुसूचित वर्ग के हितों का रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा की प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। भाजपा सरकार को पिछड़े, ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित वर्ग से नफरत है, इसलिए हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती से इनके उम्मीदवारों को बाहर रखने की साजिश रची जा रही है। किसी की हाइट को कम मापा जा रहा है, तो किसी के सर्टिफिकेट को पुराना बताकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पात्रता के बावजूद उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ देने से इंकार कर रहा है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) प्रक्रिया में उम्मीदवारों की हाइट मापने में जानबूझकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रही है। बीसी ए और अनुसूचित वर्ग के काफी उम्मीदवारों ने 2022 के मुकाबले 2024 में हाइट मापने में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। जिसमें कई उम्मीदवारों की साल 2022 में जो हाइट मापी गई थी, उसके मुकाबले अब 2024 में दिए गए शारीरिक माप परीक्षण में कम दिखाई जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में कई उम्मीदवारों ने सबूत के तौर पर 2022 व 2024 के हाइट माप के सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस सिपाही भर्ती में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भी साजिश रची जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट पुराने बताकर इनको आरक्षण दिए जाने से वंचित कर दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर शर्मा