लखनऊ, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ता को सख्त हिदायत दी है कि वे अपनी समस्या सोशल मीडिया पर नहीं लिखेंगे। अपनी समस्याओं को लेकर मुझे पत्र लिखेंगे। जिसके समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर अपने लोगों से सम्पर्क करना है। जनता से जुड़ने के लिए उनके दरवाजे तक पहुंचना है। अपने कार्यकर्ताओं के बल ही निषाद पार्टी खड़ी हुई है। निषाद पार्टी को प्रदेश में पहचान दिलायी गयी है। कार्यकर्ताओं की समस्याओं के लिए अगर मुख्यमंत्री तक भी जाना पड़ेगा तो वह अवश्य ही जायेंगे।
डॉ. संजय निषाद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को तीन दिनों के विशेष प्रशिक्षण वर्ग में लखनऊ बुलाया है। जिसमें डॉ. संजय राज्य सत्ता से लेकर ग्राम सत्ता तक का पाठ पढ़ा रहे हैं। रविवार की शाम तक निषाद पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग चलने वाला है। जिसमें हर स्तर के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश