Jharkhand

लोहरदगा में शिक्षा निदेशक के आदेश का विरोध

लोहरदगा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के शिक्षा निदेशक के इस आदेश कि चप्पल पहन विद्यालय पहुंचे तो चप्पल से होगा स्वागत के विरोध में जिले के शिक्षक संगठन उतर आए हैं। शिक्षक संगठनों के निर्देश के बाद शनिवार को शिक्षक चप्पल पहन कर विधालय पहुंचे तथा विरोध जताया। शिक्षकों का कहना था कि विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ किसी तरह का समझौता नही हो सकता है लेकिन पैर में चप्पल पहने या जूता यह शिक्षकों के ऊपर निर्भर करता है लेकिन शिक्षा निदेशक ने चप्पल पहनने पर चप्पल से पिटाई करने का बयान देकर शिक्षकों का अपमान किया है। इसे शिक्षक संघ सहन नहीं करेगा।

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top