हमीरपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को 58 बटालियन यूपी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान, मेजर संतराम बीएनबी इंटर कॉलेज राठ व कैप्टन अतुल शुक्ला के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा लेकर साइकिल मार्च निकाला।
उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह युद्ध भारत के पराक्रम का प्रतीक है, जो आज के दिन देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों के पराक्रम को याद करता है।
कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि युद्ध जीत कर भारत का तिरंगा झंडा लहरा दिया भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध को जीत लिया परंतु युद्ध के दौरान 526 जवानों को शहादत देनी पड़ी। इन्हीं वीर सपूतों में से जो पूर्व में एनसीसी कैडेट रह चुके कैप्टन विक्रम बत्रा को अविश्वसनीय शौर्य पराक्रम के लिए मरणोप्रान्त परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनसीसी के कई सैकड़ा बॉय एवं गर्ल्स कैडिटो का उत्साह देखने को मिला। जिन्होंने वंदे मातरम इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस मौके पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के चीफ प्रोटेक्टर डॉक्टर हल्के प्रसाद एवं डॉक्टर एनके सिंह उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश