चंडीगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में अब सरकारी अस्पतालों में लैब टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाने पर मरीज निजी लैब में टेस्ट करा सकेंगे। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को निजी लैब एंपैनल करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी डाक्टर और सीएमओ द्वारा लिखी पर्ची पर मरीज एंपैनल लैब में टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करा सकेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को खुद सरकार के इस अहम फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खून, पेशाब, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड इत्यादि की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने सभी सिविल सर्जन को सरकारी हॉस्पिटल में जांच उपलब्ध न होने की स्थिति में मरीजों की जांच निजी प्रयोगशाला, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे केंद्र से निशुल्क करवाने के आदेश दिए हैं। जांच में आने वाला खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा।
(Udaipur Kiran) शर्मा / सुनीत निगम