Uttar Pradesh

कन्नौज एआरटीओ कार्यालय में पकड़े गए 14 दलाल

कन्नौज:  एडीएम- एएसपी का एआरटीओ कार्यालय पर छापा, पकड़े गए 14 दलाल

कन्नौज, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में छापा मारा। यहां से 14 दलाल पकड़े गए हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि आरटीओ कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकाने एवं झोपड़ियां खो रखी है। यहां पर ड्राइविंग लाइसेन्स एवं ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यूवल आदि काम होते हैं। उन लोगों से यह कहकर कि तुम्हारा काम हमारे माध्यम से हो सकता है एवं काम कराने के बदले में अवैध वसूली करते है। ये लोग काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को यह कहकर धमकाते हैं कि यदि तुम लोग हमारे माध्यम से काम नहीं करवाओगे तो तुम्हारा काम नहीं होने देंगे। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेने के बाद शुक्रवार को यहां पर छापा मारा गया। यहां से 14 लोग हिरासत में लिए गये हैं। इनमें उन्नाव के ​श्रीराम, कन्नौज के विकास, अभिषेक, ऋषभ अवनेश कुमार, विपिन कुमार, देवेन्द्र मुलाब, अजय, मो. शमील, अमर कुमार शर्मा, सुमित, शिवाकान्त और कन्नौज के हरिओम शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) झा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top