हड़ताली चिकित्सकों ने अपने नियमित कार्यों से बनाई दूरी
मेडिकल कॉलेज से आए डाक्टर, आयुष के चिकित्सक भी कर रहे काम
हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के आह्वान पर राज्यभर में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। हड़ताली चिकित्सक जहां कार्य का बहिष्कार करके अपनी मांगे मनवाने पर अडड़िग है वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधों के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताली चिकित्सकों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एसोसिएशन के स्टेट कोऑर्डीनेटर डॉ. विक्रम गौरिया का कहना है कि सरकार का टरकाउ रवैया इस हड़ताल के लिए जिम्मेवार है। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 24 जुलाई शाम तक उनकी मांगे पूरी करके नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और नोटिफिकेशन की प्रति उनके हाथ में होगी लेकिन अफसोस है कि सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। जिस दिन उन्हें नोटिफिकेशन मिलना था, उस दिन तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री उनके हड़ताल पर न जाने की अपील कर रहे हैं जबकि वे नोटिफिकेशन की इंतजार करके ही हड़ताल पर गए हैं।
चिकित्सकों ने हड़ताल के चलते एमरजेंसी, डिलीवरी, पोस्टमार्टम, व ओपीडी सहित सभी आवश्यक सेवाएं देना बंद करक दिया है। हड़ताली चिकित्सकों ने एमरजेंसी, डिलीवरी, पोस्टमार्टम व ओपीडी में हड़ताल के दौरान कोई काम नहीं किया, जिससे कुछ देर के लिए ये सेवाएं बाधित हुई। चिकित्सकों का कहना है कि वे न तो हड़ताल करके खुश है और न ही मरीजों को परेशान करके खुश है लेकिन इस सबके लिए सरकार का अड़ियल रवैया जिम्मेवार है।
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत का कहना है कि जिले भर में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 109 डाक्टर हड़ताल पर रहे जबकि 25 ने ड्यूटी की। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से भी डाक्टर आए हैं और आयुष विभाग सेे भी डाक्टर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा हड़ताली चिकित्सकों से बातचीत लगातार जारी है। उम्मीद है कि सभी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए काम पर लौट आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का भी कुछ असर हुआ है लेकिन कार्य सुचारू बनाए रखने के प्रयास जारी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA