HEADLINES

विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक जोधपुर में शनिवार से

jodhpur

जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार (27 जुलाई) से जोधपुर में प्रारंभ हो रही है। शहर के रातानाड़ा रोड स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में आयोजित इस बैठक में देश और विदेश के परिषद के पदाधिकारी भाग लेंगे।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में धर्मांतरण पर रोक, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, स्वरोजगार, स्वावलंबन, सेवा, समरसता, गौरक्षा, शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता की प्रगति की समीक्षा तथा कुम्भ की तैयारियों के साथ महिला सशक्तीकरण समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

बजरंग बागड़ा ने कहा कि बैठक में देशभर के सभी 47 सांगठनिक प्रांतों से विहिप, बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति से जुड़े लगभग 340 केंद्रीय, प्रांतीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी अपेक्षित हैं। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विहिप की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। बैठक में विहिप के षष्टिपूर्ति वर्ष के समापन कार्यक्रमों की कार्ययोजना भी बनेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top