Chhattisgarh

कोरबा जिले में झमाझम वर्षा से नदी-नाले उफान पर , दर्री बांध का खुला एक गेट

कोरबा जिले में झमाझम वर्षा से नदी-नाले उफान में, दर्री बांध का खुला एक गेट

कोरबा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले मे बीते 72 घंटे से रुक रुक कर हो रही झमाझम वर्षा से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है । दर्री बांध में भी बारिश का पानी भरने से आज शुक्रवार 1 गेट को 6 फीट तक खोला गया है, 8074 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इससे नदी से लगे शहर के सीतामढ़ी के आसपास निचली बस्तियों में पानी भरने की आशंका बनी रहती है।

निगम प्रशासन ने लोगों को सजग कर दिया है। मानसून आगमन के बाद से जिले में बीते चौबीस घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। दर्री बांध बारिश का पानी बांगो जनरेशन से भी पानी बांध में समाहित होेने से गेट खोलने की नौबत आ गई।

जल संसाधन के नियंत्रण कक्ष के कर्मियों बताया कि एक गेट को खोलकर बांध के जल स्तर को नियंत्रित किया गया है, बताना होगा सप्ताह भर पहले वर्षा नहीं होने की वजह सूखे के आसार नजर आ रहे थे।

– बृजेश साहू, कर्मचारी बराज नियंत्रण कक्ष

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top