जयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान (एसआईयू)टीम जयपुर ने शुक्रवार को डीग में कार्रवाई करते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डीग के वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह को परिवादी से तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान (एसआईयू) टीम जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके एवं उसकी पत्नी के विरूद्ध की जा रही जांच में पक्ष में कार्यवाही करने की एवज में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डीग के वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह द्वारा जाँच कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नाम से चालीस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की विशेष अनुसंधान (एसआईयू) टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह को तीस हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran)