HimachalPradesh

कारगिल विजय दिवस पर कारगिल योद्धा लास नायक करण सिंह को किया सम्मानित

नाहन, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब नाहन ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में त्रिलोकपुर पंचायत से सटे ग्राम भुडडीयों में जाकर भारतीय सेना से सेवानिवृत लास नायक करण सिंह को सम्मानित किया ।

करण सिंह ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था और अपने अदमय साहस का परिचय देते हुए मॉस्को हिल,प्वाइंट 4875 पर विजय हासिल की थी। करण सिंह ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बताया कि वे मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित शहिद विक्रम बत्रा व परमवीर चक्र से सम्मानित संजय कुमार की यूनिट में थे और ऐसे वीर अफसरों के साथ उन्होंने 23 से 25 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मॉस्को हिल, प्वाइंट 4875 पर विजय पताका लहराया था ।

करण सिंह ने कहा की शहरी परिवेश पर कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन लायंस क्लब नाहन द्वारा आज उन्हें उनके घर द्वार उनके पैतृक गांव भुडडीयों में आकर उन्हें यह सम्मान देना उनके लिए गर्व का विषय है और वे इस पुनीत कार्य के लिए लायंस क्लब का आभार व्यक्त करते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top