दक्षिण दिनाजपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
विशेष जांच रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंगारामपुर महकमे में लाइसेंस और बुनियादी ढांचे के बगैर चल रहे तीन नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया है। उन तीनों नर्सिंग होम को अगले सात दिनों के अंदर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा गंगारामपुर के एक नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शोकॉज किया गया है।
हाल ही में दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई नर्सिंग होम पर अनियमिताओं का आरोप लगा था। इसके बाद जिला शासक निर्देश पर उपभोक्ता संरक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 18 जुलाई को बुनियादपुर और गंगारामपुर के चार नर्सिंग होम पर छापेमारी की थी। इस दौरान देखा गया कि बुनियादपुर में दो और गंगारामपुर में एक नर्सिंग होम के पास लाइसेंस नहीं है, ना ही कोई बुनियादी ढांचा है।
उपभोक्ता संरक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुनियादपुर में दो और गंगारामपुर में एक नर्सिंग होम को सील करने का आदेश दिया। तीनों नर्सिंग होम अधिकारियों को नए मरीजों को भर्ती करना बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही नर्सिंग होम को अगले सात दिनों तक पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया गया है।
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप दास ने शुक्रवार को कहा, ”गंगारामपुर महकमे में तीन नर्सिंग होम का लाइसेंस समाप्त हो गया था। उनके पास स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कोई बुनियादी ढांचा नहीं था। उन तीनों नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया है। इन नर्सिंग होमों से नए मरीजों को भर्ती करना बंद करने को कहा गया है। भर्ती मरीजों को अगले सात दिनों के अंदर इलाज कर डिस्चार्ज करने को कहा गया है। गंगारामपुर के एक नर्सिंग होम को भी शोकॉज किया गया है।”
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप