Haryana

मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में गए खिलाड़ियों से की उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना

चंडीगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैश्विक खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक 2024 की शुरुआत शुक्रवार से पेरिस में हो रही है। इसमें कुल 115 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें 25 केवल हरियाणा से हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश व देश के अन्य खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश का मान सम्मान विश्व में बढ़ाएंगे।

सैनी ने कहा कि 2 प्रतिशत जनसंख्या वाले हरियाणा से 22 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन पूरे हरियाणा राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। हरियाणा सरकार और यहां के लोग इस बात को समझते हैं कि इस स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचने के लिए किस तरह की लगन, मेहनत और दृढ़ता की जरूरत होती है। हम ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की तैयारी करते समय खिलाड़ियों के सामने आने वाली शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से वाकिफ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। राज्य सरकार सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि देती है।

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top