RAJASTHAN

जलदाय कर्मियों ने निजीकरण का जताया विरोध , रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निजीकरण करने संबंधी सरकार की कार्रवाई का विरोध तेज होता जा रहा है। जलदाय विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

जलदाय विभाग के निजीकरण का संयुक्त संघर्ष समिति, कर्मचारी संगठनों ने विरोध जताया है। विभाग के कार्मिकों के साथ अधिकारी वर्ग भी अब विरोध-प्रदर्शन में भाग ले रहे है। शुक्रवार को उन्होंने रैली निकालकर विरोध जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि बोर्ड बनाने से नहीं रोका तो बड़ी संख्या में कर्मचारी इसका विरोध करते हुए जयपुर स्थित जल भवन का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद निजी कंपनियां प्रदेश में पेयजल सप्लाई की जिमेदारी संभालेंगी। इसके लिए राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन का नए सिरे से गठन भी किया जा सकता है। ऐसी संभावना है कि आरडब्ल्यूएसएससी के जरिए ही निजी कंपनियां प्रदेश में पेयजल आपूर्ति करेंगी। जलदाय मंत्री आरडब्ल्यूएसएससी की बैठक भी ले चुके हैं। ऐसी स्थिति में सभी कर्मचारी इस काले कानून का पुरजोर विरोध कर रहे है। बोर्ड निगम लागू होने से विभाग एक निकाय के रूप में दर्ज हो जाएगा। जिस पर राज्य सरकार का परोक्ष रूप से कोई नियंत्रण नहीं रहेगा और सरकार के स्वामित्व में पंजीकृत एजेंसी या कपनी के रूप में कार्य करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top