Haryana

सोनीपत: मेयर निखिल ने 1.36 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को आरंभ करवाया

26 Snp-2     सोनीपत: वतन मेयर निखिल मदान ने वार्ड 14 के वासियों को मेयर     ने नारियल तोड़कर किया कार्य का शुभारम्भ करते हुए

सोनीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में मेयर निखिल मदान ने वार्ड 14 के वासियों को

1.36 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उत्तम नगर में डेढ़ दर्जन गलियों को

इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया।

मेयर मदान ने बताया कि उत्तम नगर का काफी क्षेत्र हाल ही में

नगर निगम द्वारा वैध घोषित किया गया है और वैध घोषित अन्य कॉलोनियों में भी विकास कार्य

शुरू किए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने मेयर का फूल मालाओं से स्वागत किया और विकास

कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

बाबा कॉलोनी में मेयर मदान ने लंबे समय से चल रही जलभराव की

समस्या का शुक्रवार को निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा पंप सेट लगाकर सीवरेज लाइन को

खाली किया जा रहा है और पानी को रेलवे लाइन के उस पार राजीव नगर की सीवर लाइन में डाला

जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। मेयर ने लोगों की समस्याएं भी सुनी

जिसमें कहा कि बाबा कॉलोनी, मोहन नगर और लक्ष्मण कॉलोनी में बची हुई कच्ची गलियों को

पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही सभी गलियों को इंटरलॉकिंग

टाइल्स से पक्का किया जाएगा। रेलवे द्वारा बाबा कॉलोनी से राजीव नगर की तरफ ट्रेंचलैस

तकनीक से सीवर लाइन डालने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। सहायक अभियंता सोमवीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता अमित शर्मा, प्रवीण

सिसोदिया, डॉ. हरि सिंह, अनिल सैन, शकुंतला, संतोष, सुषमा, शीला, सुशीला, नरेश सरोहा,

मोहिंदर सिंह, सरस्वती, विमला, सुमन, पूजा, पूनम, सोनम, राजेश पुनिया, अत्तर सिंह,

नरेंद्र भोला, जय भगवान राठी, राज कुमार प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top