नई टिहरी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी उफान पर आ गई है। इससे क्षेत्र में भवनों, कृषि भूमि, पैदल रास्तों के साथ ही विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने क्षति का आंकलन शुरू करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। आपदा में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारी बारिश से गुरुवार रात को बालगंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जमकर तबाही मची है। जानकारी के अनुसार यहा ग्रामीणों के खेत, पुल और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। नदी का पानी सड़क किनारे गांव के तीन-चार घरों में घुस गया।
ग्रामीण मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि उनके मकान के तीन कमरे, दुकान इसकी चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा खेत सहित कई संपत्ति को भी नुकसान हुआ है।
आपदा के कारण विनयखाल-तोली-गेन्वाली व बूढ़ाकेदार-पिंसवाड मोटरमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए। इसके साथ ही कई जगहों पर विद्युत लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। बूढ़ाकेदार में स्थानीय निवासी मनमोहन रावत, संपूर्णानंद सेमवाल, देवी प्रसाद, सत्यनारायण सेमवाल, एक सन्यासी की कुटिया, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह , कुंवर सिंह के भवनों को क्षति पहुंची है। शुक्रवार तड़के एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह, नायब तहसीलदार बिरम सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पंहुचे और क्षेत्र का निरीक्षण कियाा।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह