Haryana

हिसार : खेत में पानी लगाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक सुमित के परिजन।

हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के गांव सिसाय बोलान में गुरुवार की रात को खेत में पानी लगाने गए एक युवा किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। युवक की चार साल पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस को दिए बयान में अनूप ने बताया कि गुरुवार शाम को करीब सात बजे उसका छोटा भाई सुमित और वह खेतों में पानी लगाने के लिए गए थे। जब वह खेत में पानी लगा रहा था तभी लाइट चली गई। लाइट जाने के बाद सुमित मोटर का तार जनरेटर से जोड़ रहा था तभी उसे करंट लग गया। अनूप ने बताया कि वह सुमित के खेत से तीन से चार खेत छोड़ कर दूसरे खेत में पानी लगा रहा था। कुछ देर बाद सुमित के पास आया तो देखा कि सुमित अचेत अवस्था में जमीन पर गिरा था। इसके बाद उसने सुमित को करंट लगने की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद साधन की व्यवस्था कर परिजन खेत में पहुंच गए और सुमित को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया।

अनूप ने बताया कि सुमित गांव में ही खेतीबाड़ी करता था और उसकी चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। अभी तक उसके बच्चे नहीं थे। सुमित के पिता की भी पहले ही मौत हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top