वाराणसी,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । आजादी के महानायकों और तत्कालीन समाज सुधारकों से बच्चों को परिचित कराने के लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने अभियान चलाया है।
अभियान में हमारे आदर्श श्रृंखला के तहत शुक्रवार को चौबेपुर क्षेत्र के 10 सरकारी विद्यालयों की कक्षाओं में 50 महानायकों के चित्रों के पोस्टर लगाए गए। इसमें ऊगापुर, मोलनापुर, चौबेपुर, कौवापुर, बहादुरपुर, सुन्गुलपुर आदि विद्यालय शामिल हैं। संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि पोस्टर से बच्चों को आजादी के महानायकों और उस समय के समाज सुधारकों के बारे में जानने के प्रति रूचि बढ़ेगी। चित्रों पर नाम, जन्मतिथि और पुण्यतिथि अंकित की गयी है। जिससे इन अवसरों पर अध्यापक कक्षा में बच्चों को इन महापुरुषों के बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में हमने 11 विद्यालयों में ये पोस्टर लगवाए। जिसका परिणाम बहुत ही सुखद रहा था। अभियान में प्रदीप सिंह, अमर बहादुर यादव, राजकुमार आदि सहित विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा