CRIME

सिगरेट लेने के बहाने आए बदमाश ने घर के बाहर बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटी

ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।

उदयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सलूंबर में अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में घर के बाहर बैठे एक शिक्षक पर तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी बदमाश ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का हाथ कट गया है। घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। परिवार के अनुसार आरोपित बुजुर्ग की किराने की दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आया था। हमलावर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार घटना में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता डालचंद मेघवाल (60) को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया है। मृतक शिक्षक के छोटे भाई प्रकाश मेघवाल ने बताया कि दुकान पर एक व्यक्ति आया था। उसने सिगरेट मांगी। उस वक्त बड़ा भाई शंकरलाल मेघवाल दुकान के पास ही खड़ा था। आरोपित ने अचानक तलवार निकाली और भाई शंकरलाल के गर्दन पर वार करना शुरू कर दिए। एक पल में ही भाई खून से लहूलुहान हो गया। दुकान में बैठे पिता जब भाई को बचाने पहुंचे तो आरोपित ने उन पर भी तलवार से कई वार किए। हमले में पिता का एक हाथ कट गया और शरीर में गंभीर घाव लगे। प्रकाश मेघवाल ने बताया कि मैं घटना के वक्त घर के पास ही था। मैं जब तक दौड़कर पहुंचा। तब तक आरोपित फरार हो चुका था।

प्रकाश ने बताया कि कुछ ही समय में पिता-पुत्र के खून से घर का पूरा आंगन सन गया। पिता उदयपुर के एमबी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है। खून ज्यादा बहने से पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक शिक्षक मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक था। मृतक के तीन बच्चे हैं। इसमें दाे साल का बेटा, पांच और नाै साल की बेटियां हैं। घटना के बाद माहौल गर्म हो गया है। घटना को लेकर अदवास के ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

देर रात सलूंबर एसपी अरशद अली और जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और 24 घंटे में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है। सलूंबर डिप्टी एसपी हितेश मेहता, सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह, गींगला थानाधिकारी पूनमचंद, एफएसएल टीम और डीएसबी टीम घटना स्थल पर है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top