Chhattisgarh

गुजरा के बाल संस्कार शाला में बच्चों को दी जा रही नैतिक शिक्षा

बाल संस्कार शाला के शुभारंभ पर पौधारोपण करते हुए गायत्री परिवार के सदस्य।

धमतरी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञापीठ इकाई गुजरा में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। यहां पर बच्चों को नैतिक बातें सिखाई जा रही है। बच्चों को तिलक एवं रक्षासूत्र बांध कर तथा आचार्यों ने मार्गदर्शिका एवं कापी कलम भेंट कर स्वागत किया।

बाल संस्कारशाला में कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को संस्कार ,नैतिक ज्ञान, जीवन जीने की कला, स्वास्थ्यवर्धक, खेलकूद एवं अच्छी-अच्छी प्रेरणादायक बातें सिखाई जाती है, जिससे बच्चे आध्यात्मिक ,संस्कारवान,चरित्रवान , सेवाभावी एवं आदर्श बालक बन सके। बाल संस्कार शाला के महत्व पर डामन लाल साहू शिक्षक एवं रेखराम साहू गुजरा इकाई प्रमुख ने अपनी विचार रखे। उन्होंने बच्चों को नियमित संस्कार शाला आने के लिए प्रेरित किया। वृक्षमित्र चुरन लाल साहू ने सभी को पेड़ों के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उसे उसे देखभाल कर तैयार करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात शासकीय हाई स्कूल परिसर गुजरा में पौधारोपण किया गया। बरगद,पीपल, आम, मौलश्री तथा बांटल पाम के कुल छह पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार ने लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम-जुनवानी से प्रह्लाद साहू, लक्ष्मीकांत, ओमप्रप्रकाश, जयप्रकाश, दर्री से टीकाराम, धौराभाठा से दीदी अन्नपूर्णा मेश्राम, दरगाहन से हिंछाराम ध्रुव, ग्राम-गुजरा के परिजन गंगाराम साहू, शत्रुघ्न साहू, लिकेश कुमार, हर्षद कुमार, खूबलाल साहू, कौस्तुभ मणि ,प्रमिला साहू, कामेश्वरी साहू, दिव्या ज्योति, खेमलता, देवहूति, चांदनी ,वर्षा साहू, तनुजा, सोनई बाई एवं लगभग 40 बच्चे उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top