Chhattisgarh

धमतरी जिले में सड़क में पानी भरने से आवाजाही हो रही बाधित

धमतरी से रावां-कुर्रा देमार मार्ग में इस तरह से सड़क के गडढों में भर गया है पानी।

धमतरी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले में बीते तीन दिनों से जिले में हो रही अनवरत वर्ष से ग्रामीण सड़कों की हालत भी खराब हो चली है। जगह-जगह गड्ढे में पानी भरने से आवाजाही में दिक्कतें आ रही है। धमतरी शहर से ग्राम पंचायत देमार से ग्राम कुर्रा, कोर्रा की ओर जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। वर्षा ऋतु में इनमें पानी भर गया है। वाहनों के दबाव से गड्ढे और बड़े हो गए हैं, इसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। 25 जुलाई को यहां से वाहन पार करने वाहन चालकों को खासी दिक्कतें हो रही थी। दोपहिया व छोटे वाहन तो आसानी से सड़क किनारे से निकल जा रहे थे, लेकिन मेटाडोर व अन्य भारी वाहन काफी मुश्किल से निकल पाए।

मालूम हो कि वर्षा ऋतु के पूर्व सड़कों की जिस तरह की मरम्मत होनी चाहिए थी वह हो नहीं पाई है। इसके चलते सड़कों में बने गड्ढे पानी से भर जाने के कारण दिखाई नहीं पड़ रहे, दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। जो वाहन चालक इन मार्ग से पहली बार गुजरते हैं उन्हें गड्ढे का अनुमान नहीं लग पाता और वह गड्ढे में फंस भी जाते हैं। इसी तरह से करेंगे कोलियारी, खरेंगा मार्ग का भी हाल है। कई स्थानों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है।

क्षेत्र के ग्रामीण कोमल साहू, जयंत कुमार, पवन साहू, देवकरण देवांगन का कहना है कि आवाजाही के प्रमुख मार्गों की समय-समय पर मरम्मत कराई जानी चाहिए ताकि आवाजाही सुगमता से हो सके। सड़क की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ही इस तरह की स्थिति बनती है। गड्ढों में गिर जाने से कई बार जान पर भी खतरा बन जाता है। ऐसे में प्रशासन को सड़कों की मरम्मत की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों की सुगमता से आवाजाही हो सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top