कानपुर,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के तहत पशुपालकों के द्वार पहुंचकर एफएमडी टीकाकरण का अभियान पशुपालन विभाग ने शुरू किया है। यह महाअभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर आई.डी.एन.चर्तुवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार पशुपालकों की स्थिति को सुरक्षित मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अभियान के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुरपका एवं मुंहपका रोग पर नियंत्रण पाने के लिए एफएमडी टीकाकरण अभियान को तेज किया है। यह टीका कारण पूरी तरह से निशुल्क लगाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत कानपुर नगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की टीम पशुपालकों के घर-घर जाकर टीका कारण कर रही है। कानपुर नगर के सभी विकास खंड क्षेत्र में स्थित सभी पशुपालकों के घर जाकर पशु चिकित्सक एवं उनकी टीम मौसम के मद्देनजर संक्रामक रोगों से बचाव करने के लिए जागरूक करते हुए टीका करण कर रहें है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा