Jammu & Kashmir

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में भगवान श्री परशुराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिवसीय विशेष पूजा अर्चना शुरू

Three-day special worship begins before the consecration of Parashuram temple

कठुआ, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में परशुराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिवसीय विशेष पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है। गुरुवार को भगवान श्री परशुराम के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जोकि 28 जुलाई को होने वाली है, उससे पहले तीन दिवसीय विशेष पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है।

गुरुवार की सुबह श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में पंडित अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य पंडितो ने इस विशेष पूजा की शुरुआत की। जिसमें कई भक्तों ने भाग लिया। इस पूजा अर्चना में गणेश पूजन, शिव पूजन, राम दरबार, मां वैष्णो देवी, हनुमान जी के साथ-साथ आचार्य चाणक्य जी की पूजा की गई।

वही संगमरमर की मूर्तियों को आज नए मंदिर परिसर में अनाज के बीच रखा गया और तीन दिन लगातार पंडित पाठ करेंगे। तीन दिन रोजाना सुबह पूजा अर्चना की जाएगी दोपहर को 3ः00 बजे के करीब आरती होगी और इस पूजा अर्चना में भाग लेने वाले सभी भगत एक समय भोजन करेंगे। इन सब प्रक्रियाओं के साथ तीन दिवसीय पूजन के बाद रविवार 28 जुलाई को भगवान श्री परशुराम जी मंदिर में भगवान श्री राम दरबार, माता वैष्णो देवी, राधा कृष्ण, शिव परिवार, भगवान श्री परशुराम, हनुमान जी, गणेश जी के साथ-साथ आचार्य चाणक्य जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं कठुआ शहर वासियों को श्री ब्राह्मण सभा की ओर से निमंत्रण दिया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top