– आरोपित ने राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र बरेली कार्यालय के नाम से उसे दिए
मुरादाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर निवासी व्यक्ति ने गुरुवार को थाना ठाकुरद्वारा पुलिस को दी तहरीर में ठाकुरद्वारा निवासी व्यक्ति पर अपने बेटों की नौकरी राजकीय इंटर कॉलेज में लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पिता ने थाना पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी निवासी हनीस अहमद ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उसने कहा कि ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति से करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात हुई। उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवाता है। इस पर हनीस ने अपने दो बेटों नाजिम अलीव व शाने आलम को नौकरी दिलाने की बात की, तो उक्त आरोपित व्यक्ति ने ठाकुरद्वारा के राजकीय कॉलेज में लिपिक के पद पर दोनों की नौकरी लगवाने की बात कही।
आरोपित के झांसे में आकर हनीस ने उसे 14 लाख रुपये नकद दिए। हनीस के अनुसार आरोपित ने उसके दोनों बेटों की राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र बरेली कार्यालय के नाम से उसे दिए। जब वह दोनों बेटों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचा, तो उसे नियुक्ति पत्रों के फर्जी होने का पता चला। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ आरोपित के घर रुपये वापस लेने गया था तो उसने बाद में देने का वायदा किया। अब आरोपित रुपये देने से मना कर रहा है। थाना ठाकुरद्वारा एसएचओ राजीव चौधरी ने बताया कि मामले में उत्तराखंड निवासी व्यक्ति की तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा