औरैया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कंचौसी मोड़ से प्लास्टिक सिटी तक जाने वाला मुख्य मार्ग चमरौआ तक दो किलोमीटर तक बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस पर पैदल निकलना भी इस समय मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि कभी भी कोई किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती हैं। यह सड़क प्लास्टिक सिटी निर्माण शुरू होने पर बनवाई गई थी। मानक के अनुरूप सामग्री प्रयोग न होने की वजह से दो वर्ष में ही सड़क खराब हो गई। कई बार बाइक सवार इस पर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
इस मार्ग पर रात में निकलना में खतरा बना रहता है। चमरौआ से कंचौसी मोड़ तक पहुंचने में लोगों को आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है। बरसात के समय यह गड्ढे और भी दुखदायी हो गए हैं। सड़क पर आज तक मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। जबकि सरकार के सख्त निर्देश गड्ढामुक्त सड़क के हैं। इस मार्ग पर अधिकतर ट्रक व डंपर निकलते हैं। जिसकी वजह से हालत ज्यादा खराब हो गई है। कस्बावासियों व क्षेत्र की जनता ने गुरुवार के जिलाधिकारी से मार्ग दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा