राजगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात खदान पर खड़े डंपर व पोकलेन मशीन से नली द्वारा डीजल चोरी करने के मामले में चालक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपित मौके से फरार है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती एक बाइक व छह हजार का डीजल जब्त किया है। थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ ने गुरुवार को बताया कि 25 जुलाई को ग्राम पचैरा जिला गुना निवासी 40 वर्षीय बाबूलाल पुत्र राधेश्याम अहिरवार ने बताया कि छापीहेड़ा रोड़ स्थित मेहता प्लांट पर सुपरबाइजर के पद पर कार्यरत हूं। बीती रात प्लांट पर खड़े डंपर व पोकलेन मशीन से चालक पप्पू मालवीय, डंपर चालक महेश सौंधिया, रामविलास सौंधिया और सम्पतराज गुर्जर नली के द्वारा डीजल चोरी कर बाइक से ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पोकलेन मशीन चालक पप्पू मालवीय, सम्पतराज गुर्जर और रामविलास सौंधिया निवासी बालियापुरा थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया जबकि डंपर चालक महेश मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती बाइक व छह हजार का डीजल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़, आर.महेन्द्र, संदीप, दीपक और दुष्यंतकुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा