Jammu & Kashmir

अब्दुल्ला और मुफ्ती को सीमा पार के आकाओं के हाथों में खेलना बंद करना चाहिए : चुघ

chugh

जम्मू, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बाद जम्मू-कश्मीर में नया आत्मविश्वास और आशावाद आया है। क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करते हुए चुघ ने अब्दुल्ला और मुफ्तियों पर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार की ताकतों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया।

चुघ ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर का इसमें बड़ा योगदान है और अब वह समय आ गया है जब एक नया सूर्योदय होने वाला है। चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्रियों अब्दुल्ला और मुफ्ती को करारी शिकस्त देकर सबक सिखाया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर को विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।

चुघ ने जम्मू-कश्मीर में भय और हिंसा फैलाने के पाकिस्तान के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पाकिस्तान को उसके नापाक खेल नहीं खेलने देगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top