HEADLINES

दिल्ली में 23,811 लोगों को पीएम-उदय योजना के तहत संपत्तियों का मालिकाना हक मिला : केंद्र

pollution

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री-अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम-उदय) के तहत दिल्ली में अब तक 23,811 लोगों को संपत्तियों का मालिकाना हक मिला है।

आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को पीएम-उदय के तहत मालिकाना हक के लिए 16 जुलाई 2024 तक कुल 1,22,729 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 16 जुलाई तक पीएम उदय योजना के तहत मालिकाना हक पाने वाले लोगों की संख्या 23,811 है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों की 8 लाख संपत्तियों का मालिकाना हक देने के लिए 29 अक्टूबर 2019 को पीएम-उदय योजना शुरू की थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top