RAJASTHAN

वाल्मीकि समाज से वार्ता कर हड़ताल का समाधान करवाएं मुख्यमंत्री: खाचरियावास

वाल्मीकि समाज से वार्ता कर हड़ताल का समाधान करवाएं मुख्यमंत्री, गंदगी के ढेर लगने से महामारी फैली तो सरकार होगी जिम्मेदार: खाचरियावास

जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कहा कि वाल्मीकि समाज अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। बरसात के समय में राजधानी जयपुर में चारों तरफ गंदगी के ढेर लग गए हैं, इस वक्त वायरल बुखार चल रहा है, गंदगी के ढेर लगने से जयपुर में महामारी फैल सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के लोकल विधायक हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से जनता की परेशानी एवं महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारी को बुलाकर वार्ता करनी चाहिए और समझौता करके हड़ताल का समाधान निकालना चाहिए।

खाचरियावास ने कहा कि पिछले बहुत समय से वाल्मीकि समाज के लोग लगातार राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और मंत्रियों से अपनी मांगे पूरी करने को लेकर मिल रहे हैं, सरकार की जिम्मेदारी बनती थी कि जो सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई व्यवस्था के जरिए हमें अच्छा जीवन जीने का मौका देते हैं उनकी समस्याओं को सुनना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल और राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल करने वाले यूनियन से वार्ता करके समस्या का समाधान नहीं किया तो सरकार के विरुद्ध तानाशाही का जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी, यदि महामारी फैली और किसी भी तरह बरसात के दौरान जनहानि हुई तो राज्य सरकार की जिम्मेदार होगी।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top