Madhya Pradesh

जबलपुर : राजपत्रित ग्रुप-बी अधिकारियों की भर्ती के लिए 4 अगस्त को होगी ऑनलाइन परीक्षा

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-मदुरई-जबलपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त

जबलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के महानिदेशक मानव संसाधन की अध्यक्षता में रेलवे में विभागीय केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी जोनों के महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक रविशंकर सक्सेना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, प्रधान वित्त सलाहकार मनजीत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

रेलवे बोर्ड द्वारा 30 प्रतिशत एलडीसीई विभागीय परीक्षा के माध्यम से विशेष अभियान के अंतर्गत राजपत्रित ग्रुप-बी के पदों पर नियमित भर्ती की जानी है। रेलवे में ग्रुप-बी के पदों की नियमित भर्ती परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के 18919 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 671 पात्र उम्मीदवार उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षा 46 शहरों में (संभावित रूप से) दो पालियों में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के लिए भोपाल, जबलपुर और जयपुर में कुल 03 केंद्र बनाये गए हैं ।

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top