HEADLINES

मनी लांड्रिंग के आरोपित सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस

Delhi High Court.

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मनी लांड्रिंग के आरोपित सत्येंद्र जैन की ट्रायल कोर्ट के समन जारी करने के आदेश को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने ईडी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

ईडी की ओर से पेश वकील विवेक गुरनानी ने इस नोटिस का विरोध करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को जुलाई, 2022 में ही समन जारी किया गया था लेकिन जब ईडी उनके डिफॉल्ट जमानत का विरोध कर रही है, तब उन्होंने ये याचिका दायर की है। ईडी की दलीलों को दरकिनार करते हुए हाई कोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा कि वे सभी सवालों का जवाब बहस के दौरान देंगे।

इसके पहले 28 मई को सत्येंद्र जैन की डिफॉल्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 और 2010-11 में फर्जी कंपनियां बनाई। इन कंपनियों में अकिंचन डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इस मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन के अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, मेसर्स अकिंचन डवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को आरोपित बनायाा है। ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई, 2022 में गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) पाश / सुनीत निगम

Most Popular

To Top