जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ब्रेस्ट को बचाते हुए कैंसर का विश्वस्तरीय इलाज अब जयपुर में उपलब्ध होगा।
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए देश के गिने चुने रोबोट-एसिस्टेड फंक्शनल ब्रेस्ट प्रिजवेर्शन सर्जन डॉ. मनदीप सिंह मल्होत्रा ने बताया कि हमारे खास रोबोट द विंची की मदद से यह सर्जरी की जाती है। रोबोट एसिस्टेड फंक्शनल ब्रेस्ट प्रिजवेर्शन सर्जरी में, रोबोट को कांख से स्तन में डाला जाता है,जो टिश्यू को हटाकर ब्रेस्ट का रिकंस्ट्रक्शन करता है। इस प्रक्रिया में ब्रेस्ट स्किन और निप्पल दोनों का बचाव होता है। उसे भी सुरक्षित किया जाता है। इस सर्जरी के बाद ब्रेस्ट पहले की तरह प्राकृतिक ही रहते हैं और उनमें पूरी सेंसेशन को भी सुरक्षित रखा जाता है।
डॉ. मनदीप ने बताया कि रोबोट-एसिस्टेड फंक्शनल ब्रेस्ट प्रिजवेर्शन सर्जरी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करने में कई फायदे हैं। पहले ब्रेस्ट कैंसर होने पर पूरा ब्रेस्ट हटाना पड़ता था। यह किसी भी उम्र की महिला के लिए बड़ा मानसिक आघात की तरह होता था। नई तकनीक से अब रोबोट की मदद से ब्रेस्ट को बचाते हुए छोटे चीरे से ही सर्जरी हो जाती है और कैंसर की गांठ निकाल ली जाती है। इस तकनीक से सर्जरी में अंदरूनी संरचना को स्पष्टता से देखा जा सकता है और चीरों का साइज भी काफी कम होता है। साथ ही ब्रेस्ट की त्वचा और निप्पल को बचाने से ब्रेस्ट सेंसेशन पहले की तरह बनी रहती है, और इस तरह स्तनों में पहले जैसा अहसास रहता है। रोबोट की मदद से यह सर्जरी काफी आसान होती है।
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप