CRIME

कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पुलिस पंजाब से दौसा लाई

कुख्यात गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को दौसा लेकर आई पुलिस

जयपुर/दौसा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दौसा जिला पुलिस कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया (32) निवासी भगवानपुरा (जिला गुरदासपुर पंजाब) को कड़ी सुरक्षा में पूछताछ एवं अनुसंधान के लिए दौसा लेकर आई है। गैंगस्टर को पंजाब के भटिण्डा जिले में स्थित सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (दौसा) रंजीता शर्मा ने बताया कि तीस जून को मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने बालाजी कस्बे में हेलीपैड रोड पर खड़े पंजाब के अमृतसर निवासी युवक दशनप्रीत सिंह उर्फ सरदूल सिंह मजबी सिख (19) को गिरफ्तार कर चार पिस्टल, 6 मैगजीन एवं 18 जिन्दा कारतूस जब्त किए थे। जिसने पूछताछ में खुद को जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बता गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करना बताया। इस पर गठित एक पुलिस टीम अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को सेंट्रल जेल भटिण्डा पंजाब से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। रंजीता शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के जिला गुरदासपुर में भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। इसके विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में सौ से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपित अंतरराष्ट्रीय स्तर का गैंगस्टर है, जो हथियारों की खरीद फरोख्त, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या की प्रयास का आदतन अपराधी है।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top