जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार अगस्त का महीना बेहद खास रहेगा। अगस्त माह में सूर्यदेव की राशि सिंह में चार ग्रहों की युति होने जा रही है। सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इससे पूर्व 31 जुलाई को शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह पहले से ही सिंह राशि में विराजमान है और अगस्त में चंद्रमा भी सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां सूर्यदेव और बुध देव कि युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा वहीं सिंह राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और चंद्रमा की युति चतुर्ग्रही योग का निर्माण करेगी। यह योग तीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ प्रदान करेगा।
पंडित शैलेश शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है। ग्रह जब-जब एक से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो कई तरह के योगों का निर्माण करते हैं। इसके अलावा ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग भी बनते हैं। इन योगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। सिंह राशि चतुर्ग्रही योग सिंह राशि के जातकों के लग्न भाव में बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को अच्छा लाभ मिल सकता है। लग्न भाव में चतुर्ग्रही योग से इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में बदलाव दिखाई देगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आपके सभी कार्य संपन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का अच्छा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। करियर में ऊंचाईयों को हासिल करेंगे। आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी।
धनु राशि चतुर्ग्रही योग के निर्माण से धनु राशि वालों के अच्छे और शुभ दिनों की शुरुआत होगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से जो काम पिछले काफी समय से रूके हुए थे वे अब बहुत ही आसानी के साथ संपन्न होंगे। आपकी नई योजनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। धन लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार में सुख-शांति और समरसता बरकरार रहेगी। वैवाहिक और प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि के जातकों को लिए अगस्त माह में बनने वाला चतुर्ग्रही योग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। चार प्रमुख ग्रहों का गोचर आपकी कुंडली के कर्म भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में यह आपके करियर और कारोबार में तरक्की दिलाने में बहुत ही सहायक साबित होगा। धन अर्जित करने के कई मौके आपको मिलेंगे। जमीन-जायदाद के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी के अच्छे अवसरों की भी प्राप्ति हो सकती है। कारोबार में अच्छा खासा मुनाफा भी हो सकता है। इस तरह होगा ग्रहों का गोचर अगस्त के महीने में मंगल, बुध समेत कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। पांच अगस्त को बुध सिंह राशि में वक्री होंगे। इसके बाद 16 अगस्त को सूर्य भी सिंह राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद 22 अगस्त को बुध वक्री अवस्था में कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद मंगल 26 अगस्त को मिथुन राशि में गोचर करेंगे। बुध 28 अगस्त को कर्क राशि में मार्गी चाल चलेंगे। वहीं, शुक्र 24 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। साथ ही इस महीना सूर्य और शनि की समसप्तक योग रहेगा। दोनों एक दूसरे से 7वें भाव में संचार करते हुए एक दूसरे पर दृष्टि डालेंगे। नहीं, राहु के साथ सूर्य का षडाष्टक योग बनेगा। ग्रहों की ऐसी स्थिति के बीच अगस्त का महीना मेष समेत 4 राशि के लोगों के लिए काफी ज्यादा परेशानियों वाला रहेगा। इन राशि के जातकों को करियर और स्वास्थ्य के मामले में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
(Udaipur Kiran) सैनी