नैनीताल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे की छठी पुस्तक ‘पहाड़ी अंग्रेज : जिम कॉर्बेट’ का प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय शिकारी एवं पर्यावरण प्रेमी तथा लेखक जिम कार्बेट की 149वीं जयंती के अवसर पर विमोचन किया गया।
राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रयाग पांडे ने यह पुस्तक अपनी पूर्व की पुस्तकों की तरह बेहद शोधपरक तरीके से प्रामाणिक तथ्यों के आधार पर एवं कहानी की तरह चित्रात्मक शैली में बेहद रोचक तरीके से लिखी है। यह शोधार्थियों, साहित्य प्रेमियों, जिम कार्बेट पार्क क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिये हिंदी भाषा में पढ़कर यहां आने वाले लाखों सैलानियों को पुष्ट जानकारी देने वाली साबित होगी।
कार्यक्रम में प्रयाग पांडे के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गिरीश रंजन तिवाड़ी, गणेश पाठक व जगमोहन रौतेला, विजय तड़ागी, जिम कार्बेट के भारत से जाने के बाद भी उनसे लगातार जुड़े रहे बाबू जगत सिंह नेगी के पौत्र रविन्द्र नेगी एवं जिम कॉर्बेट को अपनी आंखों से देख चुके पूर्व वनाधिकारी जगदीश मेहता, जिम कॉर्बेट के गांव छोटी हल्द्वानी के निवासी व नेचर गाइड मोहन पांडे, डॉ. दुर्गा तिवाड़ी, जयवर्धन कांडपाल, पूर्व सूचना अधिकारी हंसी बृजवासी, गणेश रावत, प्रभात ध्यानी व डॉ. रमेश पांडे आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, डीएन भट्ट, भगवान गंगोला, बॉबी साह व केपी उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह