मुरादाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने चंदौसी (संभल) में प्रैक्टिस कर रहे बदायूं निवासी अधिवक्ता पर तीन माह पूर्व भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में थाना पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर थाना मझोला पुलिस ने गुरुवार मामले में आरोपित अधिवक्ता के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बुद्धि विहार निवासी अधिवक्ता विजेंद्र सिंह ने थाना मझोला को दी तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल को वह अपने साथी शरद वर्मा, सुरेश पाल, अरविंद मोहन के साथ रात में टहल रहे थे। इसी बीच उसके फोन पर बदायूं के शिवपुरी निवासी नीरेश अरुण की कॉल आई। नीरेश अरुण चंदौसी में प्रैक्टिस करते हैं। विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने फोन पर राम-राम कहा तो नीरेश अरुण भड़क गए और गाली- गलौज करते हुए भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की थी।
थाना मझोला एसएचओ केके वर्मा ने बताया कि मामले में बदायूं निवासी अधिवक्ता के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी गयी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दिलीप शुक्ला