Uttrakhand

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सिम्फनी बैंड का शानदार और मनमोहक प्रदर्शन

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सिम्फनी बैंड का शानदार और मनमोहक प्रदर्शन
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सिम्फनी बैंड का शानदार और मनमोहक प्रदर्शन

– छात्रों को सशस्त्र बलों की समृद्ध विरासत से जुड़ने और उनकी वीरता से प्रेरित होने का मिला अवसर

देहरादून, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर विभिन्न स्कूलों के 375 छात्रों के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) के थिमैया हॉल में गुरुवार को सिम्फनी बैंड प्रदर्शन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना और सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करना था।

कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरआरसी), कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) और बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) के बैंड ने मनमोहक प्रदर्शन किया। बैंड ने सैन्य साहस और जोश के साथ देशभक्ति व मार्शल धुनों से युवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए था। यह छात्रों के लिए सशस्त्र बलों की समृद्ध विरासत से जुड़ने और उनकी वीरता से प्रेरित होने का अवसर भी था। प्रदर्शनों ने बच्चों में कारगिल संघर्ष में लड़ने वाले बहादुर सैनिकों के लिए राष्ट्रीय गौरव और प्रशंसा की गहरी भावना पैदा की।

कार्यक्रम में एपीएस बीरपुर, केवी बीरपुर, केवी अनारवाला, द दून स्कूल, वेल्हम बॉयज स्कूल, कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और आर्यन स्कूल सहित कई स्कूलों के छात्र शामिल हुए। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top