Chhattisgarh

भूपेश सरकार के दौरान की गई सोलर लाइट खरीद की होगी जांच : नेताम

भूपेश सरकार के दौरान की गई सोलर लाइट खरीद की होगी जांच-नेताम

रायपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान आदर्श ग्राम योजना में सोलर लाइट खरीद की जांच होगी। इसकी जांच विधानसभा की समिति करेगी। भाजपा विधायक लता उसेंडी के सवाल के जवाब में मंत्री राम विचार नेताम ने 2021 से 2024 के बीच हुई खरीद की जांच कराने की घोषणा की। इस जांच में प्रदेश के अन्य जगहों से आयी शिकायतों को भी शामिल किया जायेगा।

कोंडागांव जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना व अन्य योजनांतर्गत जनपद व ग्राम पंचायतों में सोलर लाईट खरीद में गड़बड़ी का मुद्दा आज सदन में उठा।कोंडागांव से भाजपा विधायक लता उसेंडी ने प्रश्नकाल के दौरान साल 2021-22 में सोलर लाइट खरीद का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि, कोंडागांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट की कितनी शिकायत हुई? क्या कार्रवाई हुई?

लता उसेंडी के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि योजना के अंतर्गत जनपद व ग्राम पंचायतों में वर्ष 2021-22 से जून 2024 तक क्रय की गई सोलर लाईट का क्रय आदेश, राशि, दर, तय किये गये थे।लेकिन गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे। जिसकी जांच करायी गयी थी, इसमें तत्कालीन अधिकारी दोषी पाए गए थे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत स्ट्रीट लाईट की स्थापना संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन की प्रारम्भिक जांच में तत्कालीन प्रभारी परियोजना प्रशासक संकल्प साहू को शासन के निर्देशों का पालन नहीं करना पाया गया है। जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया था।

फिर उसेंडी ने कहा कि अफसरों ने सदन को गलत जानकारी दी है। मेरे पास सूचना के अधिकार से जानकारी है कि तीन शिकायतें हुई हैं और जांच भी हुई। पूरे प्रदेश में सोलर लाइट भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु बना हुआ है। उसेंडी ने पूछा था कि जांच कराएंगे क्या? इस पर नेताम ने जांच की घोषणा की।पूरे प्रदेश के मामले इसमें शामिल किए जाएंगे ।

इस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार ने जवाब दिया है कि राज्य स्तरीय समिति जांच कर रही है। क्या सदन की समिति से राज्य स्तरीय समिति की जांच के बिंदु शामिल किए जाएंगे । मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सदन की समिति जिन-जिन विषयों को जांच में शामिल करेगी, उन पर जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top