HEADLINES

चर्चित रुपेश पांडेय मॉब लिंचिंग के आरोपित के डिस्चार्ज पिटीशन पर फैसला सुरक्षित

कोर्ट की फाइल फोटो

रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने गुरुवार को चर्चित रुपेश पांडेय मॉब लिंचिंग केस के आरोपित मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू मियां की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद अदालत ने डिस्चार्ज पिटीशन पर फैसला सुरक्षित रख लिया। सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक खुशबू जायसवाल ने बहस की।

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जिले के बरही में छह फरवरी 2022 को सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने पहुंचे रूपेश पांडेय नामक युवक की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस मामले में बरही थाना में दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

दोनों प्राथमिकी

को सीबीआई ने टेकओवर कर जांच की है। बरही थाना कांड संख्या 59/2022 में 27 नामजद और अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया था। जबकि कांड 63/2022 में 87 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया था।

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top