Jammu & Kashmir

एलजी शक्तियां बढ़ाना केंद्र सरकार की नासमझी : गुलाम नबी आजाद

बनिहाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बनिहाल का दौरा किया और पार्टी नेता डॉ. मुहम्मद आसिफ खांडे और डीडीसी पार्षद इम्तियाज अहमद खांडे के घर गए और उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उपराज्यपाल को शक्तियां देना केंद्र सरकार का नासमझी भरा फैसला है। उन्होंने कहा कि अगर अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य का दर्जा वापस करना है तो राज्यपाल को शक्तियां देने का क्या मतलब है। उन्होंने जम्मू प्रांत में आतंकवाद की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के बजाय अपने घरेलू हालात में सुधार करना चाहिए। जहां एक पार्टी चुनाव जीतती है और दूसरी पार्टी सरकार बनाती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त हर मामले में एक कमजोर देश है।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top