Gujarat

राज्य में मानूसन की जबर्दस्त बारिश से 46 डैम छलके, हाईअलर्ट जारी

Dam
Dam

-गुजरात की सरदार सरोवर डैम में 54 फीसदी पानी संग्रह

-सौराष्ट्र के 141 डैम में 50 फीसदी से अधिक पानी जमा

अहमदाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में मानूसन की जोरदार बारिश से डैम में पानी का संग्रह तेजी से बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में राज्य के सौराष्ट्र जोन और दक्षिण गुजरात जोन में जबर्दस्त बारिश से डैम छलकने लगे हैं। राज्य के 46 डैम छलक उठे हैं, इसकी वजह से राज्य प्रशासन ने यहां अलर्ट जारी कर दिया है।

गुजरात की जीवन रेखा के समान सरदार सरोवर डैम में 1,80,589 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) यानी कुल जल संग्रह क्षमता का करीब 54.06 फीसदी पानी संग्रह हुआ है। राज्य सरकार के जल सम्पत्ति विभाग के अनुसार राज्य के कुल 206 डैम में 2,40,661 एमसीएफटी यानी कुल जल संग्रह क्षमता का 42.96 फीसदी पानी जमा हो चुका है। गुरुवार सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में भारी बारिश के कारण दमण गंगा नदी में 51,708 क्यूसेक, उकाई डेम में 33,168 क्यूसेक और हिरण-2 में 15,789 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसके अलावा राणा खीरसरा में 13,530 क्यूसेक, भादर-2 में 13,172 क्यूसेक, वेणु-2 में 12,943 क्यूसेक और सरदार सरोवर में 11,144 क्यूसेक पानी का आवक रहा। वहीं राज्य के 26 डेम में 70 से 100 फीसदी पानी भर चुका है।

प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी किनारे आवाजाही से मना किया गया है। सरदार सरोवर समेत राज्य के 26 डेम में 50 फीसदी से 70 फीसदी पानी भरा है। इसके लिए भी चेतावनी जारी की गई है। 39 डैम में 25 से 50 फीसदी पानी जमा हुआ है। सौराष्ट्र के कुल 141 डैम में 50.06 फीसदी, कच्छ के 20 डैम में 49.23 फीसदी और दक्षिण गुजरात के 13 डैम में 46.16 फीसदी पानी जमा है। मध्य गुजरात के 17 डैम में 35.17 और उत्तर गुजरात के 15 डैम में 26.59 फीसदी पानी जमा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश

Most Popular

To Top