जलपाईगुड़ी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल कांग्रेस कार्यकर्ता की गुरुवार सुबह मौत हो गई है। मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम माणिक राय है। यह घटना मयनागुड़ी के हठात कॉलोनी में घटी है।
घटना के बाद मृतक माणिक राय की पत्नी स्वप्ना राय ने 11 लोगों के नाम पर मयनागुड़ी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब तक कुल पांच को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ता माणिक के घर पर हमला कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इसके बाद माणिक को घर से बाहर ले जाकर एक पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना पर मयनागुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ने माणिक को लहूलुहान हालत में बरामद कर मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गये। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे माणिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद माणिक राय की पत्नी स्वप्ना राय ने 11 लोगों के नाम पर मयनागुड़ी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नारायण राय, नारायण राय, राजकुमार राय, मिथुन दास और दिलीप राय को गिरफ्तार कर लिया। मयनागुड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।
मयनागुड़ी थाने के आईसी सुबल घोष ने बताया कि पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है। शिकायत के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी की तलाश की जा रही है। वहीं पत्नी स्वप्ना जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / गंगा