जम्मू, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से गुरुवार काे सुबह 3,089 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इन तीर्थयात्रियों में से 1,803 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से और 1,286 ने बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
जम्मू के आधार शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में 106 वाहनों में सवार होकर सुबह 3.23 बजे अमरनाथ
यात्रियों का 28वां जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 3,089 तीर्थयात्री शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर यात्रा पर रवाना किया था। पहाड़ पर
3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के अब तक 4.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री आए थे। 52 दिवसीय यात्रा 29 जून से कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से औपचारिक रूप से शुरू हुई थी। यह यात्रा 19 अगस्त चल चलेगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह कुमार सक्सैना