जम्मू, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के जम्मू पहुंचने पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा द्वारा शाखा अध्यक्ष कॉम हरपाल सिंह के नेतृत्व में कर्मियों के समस्या को लेकर मेमोरेंडम दिया गया और कहा कि पिछले कुछ समय से जम्मू में कार्यरत करीब 1500 कर्मी पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कभी-कभी तीन दिन तक पानी नहीं मिलता है।
इस मौके पर अस्पताल का भी मुद्दा उठाया कि एक ही डॉक्टर कार्यरत है। जम्मू और कटड़ा में ना ही कोई अस्पताल अनुबंध में है और ना ही एम्बुलेंस की व्यवस्था। साथ ही कठुआ से कटड़ा तक सभी विभाग कर्मियों की समस्या से जूझ रहा है। सेक्शन स्ट्रेंथ की कमी है। कठुआ से कटड़ा तक रेलवे आवास का भी मुद्दा उठा। कहा गया कि पिछले काफी समय से रेलवे आवास का मरम्मत नहीं हुई और जितनी आवास का जरूरत है कर्मियों को उपलब्ध नहीं है।
कटड़ा और जम्मू में कर्मियों के लिए साफ पानी पीने के लिए नही है। वहीं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने सभी बातों को गौर से सुनने के बाद सभी समस्या को जरूरी समझते हुए हर संभव हल करने का आश्वशन दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह